सुशासन तिहार : 172 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित, ग्राम पड़ियाईन में समाधान शिविर आयोजित..

शेयर करें...

मुंगेली// मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप सुशासन तिहार के तीसरा चरण अंतर्गत पथरिया विकासखण्ड के ग्राम पड़ियाईन में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाई गई थी। बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने विभागीय स्टालों का अवलोकन किया और आमजनों को योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए तथा लोगों को योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया।

Join WhatsApp Group Click Here

विधायक कौशिक ने 172 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामाग्री प्रदान कर लाभान्वित भी किया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा आमलोगों की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए ही समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का नाम भी समाधान रखा गया है। शिविर में निराकरण के संबंध में जानकारी दी जा रही हैै। सभी अधिकारी यहां पहुंचे हैं, तो शिविर का लाभ अवश्य उठाएं। विधायक कौशिक ने 08 कृषकों को किसान-किताब, 06 लोगों को पीएम आवास की स्वीकृति पत्र, केसीसी योजनांतर्गत 09 को 05 लाख 52 हजार रूपए का चेक, 05 बच्चों को व्हीलचेयर, ट्रायसायकल, श्रवण यंत्र और एम.आर.किट, 02 को आयुष्मान कार्ड व 03 को वय वंदना कार्ड, 05 को पावर स्प्रेयर व 06 कृषकों पीएम किसान सम्मान निधि की राशि, 04 को नोनी सुरक्षा योजना का बाण्ड पेपर, 15 को पेंशन स्वीकृति पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत 03 नए पंजीयन, 10 लोगों को राशनकार्ड, 11 लोगों को पशु व बकरी शेड की स्वीकृति पत्र और 88 को जॉब कार्ड, 05 को सोलर स्ट्रीट लाइट व 06 को सोलर ड्यूल पम्प प्रदान कर लाभान्वित किया। साथ ही कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 06 बच्चों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। आयुष विभाग द्वारा 121 मरीजों की जांच कर दवाई का वितरण किया गया।

पथरिया एसडीएम अजय शतरंज ने बताया कि पड़ियाईन क्लस्टर अंतर्गत मुण्डादेवरी, अमलडीहा, पड़ियाईन, धरदेई सहित 14 ग्राम पंचायतों से 03 हजार 903 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से 03 हजार 888 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। इसके साथ ही 01 हजार 200 लोगों का पीएम आवास प्लस 2.0 में नाम जोड़ा गया है। 177 नए शौचालय स्वीकृत किए गए हैं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Scroll to Top