शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत भारतीय सुरक्षा कंपनी SIS (सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज) द्वारा छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती के तहत सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर और अधिकारी के कुल 620 पदों पर योग्य युवाओं का चयन किया जाएगा।

कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा जवान के 500 पद, सुपरवाइजर के 20 पद और अधिकारी के 100 पद निर्धारित किए गए हैं। चयनित अभ्यर्थियों को ₹14,000 से ₹32,000 तक का प्रारंभिक वेतनमान दिया जाएगा। भर्ती के लिए आयु सीमा 19 से 40 वर्ष रखी गई है, जबकि सेवानिवृत्ति की अधिकतम आयु 65 वर्ष होगी।
SIS ग्रुप द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं में वार्षिक वेतन वृद्धि, समय-समय पर प्रमोशन, सरकारी पेंशन, पीएफ, ग्रेच्युटी, बोनस, मेडिकल सुविधा, इंश्योरेंस और बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी सुविधाएं शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि यह भर्ती युवाओं को एक सुरक्षित और स्थायी करियर प्रदान करने वाली है।
यह विशेष भर्ती योजना सीमित अवधि के लिए है, जिसमें प्रशिक्षण के दौरान भारत सरकार की योजना के अंतर्गत ₹15,000 तक की राशि अभ्यर्थियों के खाते में वापस किए जाने का उल्लेख है। प्रशिक्षण के बाद अभ्यर्थियों को देश के विभिन्न क्षेत्रों में तैनाती दी जाएगी।
भर्ती के लिए सारंगढ़ जिले में पंजीयन शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत नगर पंचायत भटगांव में 19 दिसंबर 2025, नगर पंचायत सरसींवा में 20 दिसंबर, जनपद पंचायत बिलाईगढ़ में 22 दिसंबर, जनपद पंचायत सारंगढ़ में 23 दिसंबर, जनपद पंचायत बरमकेला में 24 दिसंबर और नगर पंचायत सरिया में 26 दिसंबर 2025 को शिविर लगाए जाएंगे। शिविर का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।

भर्ती प्रक्रिया के दौरान चयनित उम्मीदवारों को ₹350 पंजीयन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा, जिसकी रसीद शिविर में साथ लाना अनिवार्य है। बिना रसीद के भर्ती अमान्य मानी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी कंपनी की वेबसाइट www.sisindia.com के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
SIS ग्रुप के अनुसार यह एशिया महाद्वीप की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी है, जिसमें तीन लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं और जिसका वार्षिक व्यवसाय 13,000 करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी देश के लगभग सभी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रही है।
इच्छुक उम्मीदवार समय पर पंजीयन शिविर में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। सीमित सीटों को देखते हुए युवाओं से जल्द आवेदन करने की अपील की गई है।



You must be logged in to post a comment.