शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म हो गया है। राज्य में पांचवीं और आठवीं पास उम्मीदवारों के लिए 19 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन मौका है, जहां बिना अधिक योग्यता के भी स्थायी सरकारी नौकरी मिल सकती है।
इन पदों पर होगी भर्ती, कुछ के लिए अनुभव जरूरी
इस भर्ती में डार्करूम असिस्टेंट, आग्जीलरी, इंकमैन/इंकर, जूनियर बाईंडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भृत्य और हेल्पर जैसे पद शामिल हैं। इनमें से जूनियर बाईंडर पद के लिए आठवीं पास होने के साथ-साथ बाईंडिंग के सभी प्रकार के कार्यों में तीन वर्ष का व्यावहारिक अनुभव अनिवार्य है। वहीं बाकी सभी पदों के लिए न्यूनतम योग्यता सिर्फ पांचवीं पास निर्धारित की गई है।
आवेदन प्रक्रिया शुरू, 25 जुलाई है अंतिम तिथि
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 25 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त 2025 को किया जाएगा, जिसके लिए व्यापमं द्वारा पहले ही सूचना जारी कर दी गई है।
फीस, आयु सीमा और आरक्षण का भी रखा गया ध्यान
आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है – सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹350, ओबीसी के लिए ₹250 और अनुसूचित जाति, जनजाति व दिव्यांग वर्ग के लिए ₹200 शुल्क रखा गया है। पदों के अनुसार न्यूनतम आयु सीमा 18 से 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट भी दी जाएगी।
राज्य सरकार का यह कदम ग्रामीण और निम्न आयवर्ग के युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर खोलने की दिशा में अहम माना जा रहा है। इन पदों पर भर्ती से न सिर्फ सरकारी तंत्र को मजबूती मिलेगी बल्कि गांव-कस्बों के शिक्षित युवाओं को भी स्थायी आय का साधन मिलेगा।



