शेयर करें...
गरियाबंद// छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। वेटलिफ्टिंग में कई राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी ‘गोल्डन गर्ल’ संध्या साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घर के एक कमरे में वह फंदे से लटकी मिलीं, जिससे पूरे नगर में सनसनी फैल गई है।
मां की आंखों के सामने बुझा सपना
बताया जा रहा है कि जब संध्या को फंदे पर लटका देखा गया, तो उनकी मां ने तत्काल उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। ये दृश्य इतना मर्मांतक था कि परिजनों और पड़ोसियों की आंखें भर आईं।
प्रतिभा का हुआ अंत, रह गई सवालों की झड़ी
संध्या साहू छुरा के कचना धुरवा कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं और एक प्रतिभाशाली वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी थीं। वे खेलो इंडिया समेत तमिलनाडु और कोलकाता में आयोजित कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी थीं। उन्होंने चार स्वर्ण पदक सहित कुल छह पदक अपने नाम किए थे। उनकी मेहनत और लगन ने छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया था।
हत्या की आशंका या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
संध्या की मौत को लेकर हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है, जिसने साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू से जांच शुरू कर दी है।
नगर में शोक की लहर
छुरा नगर में इस खबर के फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। खेल जगत से जुड़े लोगों और शिक्षकों ने संध्या को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। जिन लोगों ने संध्या को कभी गर्व से मंच पर पदक लेते देखा था, आज वे उसकी तस्वीरों को देखकर आंसू बहा रहे हैं।
एक सवाल… जो रह गया पीछे
इतनी होनहार, मेहनती और सम्मानित खिलाड़ी ने ऐसा कदम क्यों उठाया? या फिर वह किसी साजिश की शिकार हुई? यह सवाल अब न केवल परिजनों और खेल जगत को, बल्कि पूरे समाज को मथ रहा है।


