शेयर करें...
रायपुर// राजधानी रायपुर के सिलतरा क्षेत्र स्थित गोदावरी प्लांट में हुए दुखद हादसे के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने अस्पताल पहुंचकर घायल श्रमिकों और कर्मचारियों से मुलाकात की। उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी जल्द स्वस्थ होकर अपने परिवार के बीच लौटें।
गौरतलब है कि शुक्रवार को गोदावरी प्लांट में बड़ा हादसा हुआ था। फैक्ट्री के निर्माणाधीन हिस्से में काम चल रहा था, तभी भारी मशीनरी का एक बड़ा टुकड़ा अचानक टूटकर नीचे गिर गया। उस समय वहां काम कर रहे दर्जनभर से अधिक मजदूर इसकी चपेट में आ गए। इस घटना में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को तुरंत देवेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है।