गोबरसिंहा धान खरीदी केंद्र में दिखेगा नया रूप, हमालों को मिला ड्रेस कोड..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// बरमकेला विकासखंड अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोबरसिंहा में इस बार धान खरीदी का नजारा कुछ अलग दिखेगा। यहां कार्यरत धान तौलिया हमाल अब एक जैसी टी-शर्ट में नजर आएंगे। समिति की पहल पर सभी हमालों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

समिति के प्राधिकृत अधिकारी मुरलीधर पटेल की पहल पर धान खरीदी में लगे हमालों के लिए एक ही रंग की टी-शर्ट तैयार कराई गई। सोमवार को समिति कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 55 धान तौलिया मजदूरों को दो-दो टी-शर्ट भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा उपाध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार और विशिष्ट अतिथि सरिया मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रदीप सतपथी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व महामंत्री चूड़ामणि पटेल और राधामोहन पाणिग्राही, उपाध्यक्ष नवीन प्रधान, ग्राम गोबरसिंहा के गौटिया हृदयराम पटेल और सुदामा पटेल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

प्राधिकृत अधिकारी मुरलीधर पटेल और प्रबंधक मीनकेतन डनसेना ने कहा कि धान खरीदी में मजदूरों का परिश्रम और समर्पण अमूल्य है। उनकी मेहनत के सम्मान के रूप में यह पहल की गई है, जिससे उन्हें अलग पहचान भी मिलेगी और कार्य में एकरूपता भी दिखाई देगी।

मुख्य अतिथि स्वप्निल स्वर्णकार ने धान खरीदी कार्य में हमालों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि मजदूरों का पसीना मोती के समान होता है। वे समाज और व्यवस्था को मजबूत करने में अहम योगदान देते हैं। उन्होंने सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोबरसिंहा की इस पहल को सराहनीय बताया।

इस आयोजन के बाद गोबरसिंहा धान खरीदी केंद्र में हमाल एक समान ड्रेस कोड में नजर आएंगे, जिससे न सिर्फ व्यवस्था बेहतर होगी बल्कि मजदूरों का आत्मसम्मान भी बढ़ेगा।

Scroll to Top