शेयर करें...
सक्ती // उप मुख्यमंत्री अरुण साव बुधवार को सक्ती जिले के प्रवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने जिले को 48 करोड़ 73 लाख रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने बुधवारी बाजार, अटल चौक परिसर सहित नगर पालिका परिषद सक्ती क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत अटल परिसर के लोकार्पण से हुई, जिसे 30 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने 309.17 लाख रुपये की लागत से बने सोसायटी चौक से बुधवारी बाजार होते हुए गुरुनानक कॉम्प्लेक्स तक सड़क निर्माण, चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। साथ ही 441.49 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नालंदा परिसर का भूमिपूजन किया गया।
उन्होंने डभरा नहरपारा से खरसिया तक 2911.33 लाख रुपये की लागत से बने मार्ग का लोकार्पण, अढभार से बुंदेली मार्ग तक 498.18 लाख रुपये के मार्ग का भूमिपूजन, धनपुर से गुडवा तक 338.38 लाख रुपये के सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण और आमा दहरा बरपेल्हाडीह से केसला तक 344.83 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क का लोकार्पण भी किया।
सक्ती नगर पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री का स्वागत सेजेस कशेरपारा के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत से किया गया, वहीं जय मां बूढ़ा मां कर्मा पार्टी दल ने आकर्षक कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को नए आवास की चाबियां सौंपी गईं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत तीन लाख रुपये के चेक तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दो हितग्राहियों को क्रमशः 15,000 और 25,000 रुपये के चेक दिए गए। स्वच्छता दिदियों और स्वच्छता मित्रों का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की मांग पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के लिए 40 लाख रुपये और श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार के लिए 50 लाख रुपये की स्वीकृति दी। साथ ही नगर विकास से जुड़ी अन्य मांगों के लिए 3.50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजने को कहा और आश्वासन दिया कि प्रस्ताव मिलते ही स्वीकृत किया जाएगा।
अपने संबोधन में अरुण साव ने कहा कि सरकार आने के बाद से ही सक्ती जिले के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नालंदा परिसर युवाओं के लिए बड़ा अवसर साबित होगा, जहां उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है और सड़कों के पुनर्निर्माण का कार्य भी जल्द बड़े स्तर पर शुरू होगा।
उन्होंने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी बड़े विकास कार्य अटल जी की देन हैं। चाहे बिलासपुर रेलवे जोन हो, रायपुर एम्स, हाई कोर्ट या राज्य का निर्माण। उन्होंने कहा कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पहचान दिलाई, इसी कारण पूरे प्रदेश में अटल परिसर बनाए जा रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि सक्ती जिले में 85 करोड़ रुपये की लागत से जल आवर्धन योजना का कार्य अंतिम चरण में है, जिसके पूर्ण होने पर घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचेगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने उप मुख्यमंत्री का शहर की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि यह सक्ती के लिए गौरव का दिन है कि उप मुख्यमंत्री स्वयं आकर जिले के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं।


 
		 
		 
		 
		

