शेयर करें...
महासमुंद// छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोमाखान थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए एंबुलेंस कार से 520 किलो गांजा बरामद किया है। जब्त किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ 60 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है।
कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेमरी चेक पोस्ट पर ये पूरी कार्रवाई की गई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक एंबुलेंस वाहन का उपयोग कर भारी मात्रा में गांजा एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोमाखान थाना पुलिस ने टेमरी चेक पोस्ट पर घेराबंदी कर वाहनों की सघन जांच शुरू की।
इसी दौरान एक संदिग्ध एंबुलेंस कार को रोका गया। वाहन पर एंबुलेंस का साइन बोर्ड और सायरन लगे होने के कारण पहली नजर में वह आपातकालीन वाहन प्रतीत हो रहा था। हालांकि पुलिस को शक होने पर जब वाहन की तलाशी ली गई, तो एंबुलेंस के अंदर बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की बोरियों में भरा हुआ गांजा बरामद हुआ। कुल वजन करने पर गांजे की मात्रा 520 किलो पाई गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी इस एंबुलेंस कार के जरिए गांजा बिहार के भवानी पटना क्षेत्र से लेकर महाराष्ट्र के नागपुर जा रहे थे। आरोपियों ने एंबुलेंस का इस्तेमाल इसलिए किया था ताकि रास्ते में किसी को शक न हो और वे आसानी से चेक पोस्ट पार कर सकें। लेकिन कोमाखान पुलिस की सतर्कता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी महाराष्ट्र के निवासी बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने गांजा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं। पुलिस को आशंका है कि इस मामले के तार अन्य राज्यों से जुड़े बड़े तस्करों तक भी पहुंच सकते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि पूरे गिरोह और सप्लाई चैन का खुलासा किया जा सके।कोमाखान थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


