शेयर करें...
बिलासपुर// कोटा थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने एक फार्म हाउस में जुए के अड्डे पर दबिश देकर बड़ा खुलासा किया। फार्म हाउस में ताश के पत्तों पर किस्मत आजमा रहे 14 जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा। पुलिस को मौके से ₹3.04 लाख नकद, 17 मोबाइल और 5 लग्जरी कारें बरामद हुईं।
फार्म हाउस बना था ‘जुए का अड्डा’
कोटा के अजयपुर इलाके में बंटी कश्यप के फार्म हाउस में ताश के पत्तों पर दांव पर दांव चल रहे थे। सूचना पुख्ता थी, इसलिए पुलिस की एसीसीयू और कोटा थाना टीम ने मौके पर दबिश दी। कुछ लोग भाग निकले, लेकिन 14 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए
इस कार्रवाई को एसीसीयू प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार और कोटा थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। यह पूरी योजना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में तैयार की गई थी।
जब्त की गईं महंगी गाड़ियां और मोबाइल
जुआ अड्डे से इनोवा, टिआगो, ब्रेजा, बलैनो और किया सेल्टॉस जैसी 5 कारें जब्त की गईं। साथ ही, 3 लाख 4 हजार 200 रुपये नकद और 17 मोबाइल भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिए।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते
- मिश्रीलाल कश्यप (68), तेलीपारा, अजीत होटल के पास
- हरिओम साहू (44), खमतराई, थाना सरकंडा
- दीपक सोनी (28), अशोक विहार, चांटीडीह
- ज्वाला सूर्यवंशी (55), मंगला आजाद चौक
- प्रदीप पाण्डेय (42), अशोक नगर, सरकंडा
- राकेश कहार (48), संतोषी मंदिर के पास, चांटीडीह
- शांतनु बघेल (40), राजकिशोर नगर
- राजेन्द्र कुम्हारे (61), तेलीपारा
- मनोज कश्यप (43), कुदुदण्ड, माताचौरा के पास
- यशोधर कश्यप (24), जूना बिलासपुर
- सगर कश्यप (32), कश्यप कॉलोनी, करबला रोड
- महेन्द्र वर्मा (33), तेलीपारा, मेडिकल कॉम्प्लेक्स
- सिरीश कश्यप (50), ईमलीपारा, पुराना बस स्टैंड
- राजकुमार तेजवानी (61), राजकिशोर नगर
अब आगे की कार्रवाई शुरू
सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। फार्म हाउस मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जुए के इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
#Tags:
#BilaspurNews #GamblingRaid #ChhattisgarhCrime #LuxuryCarSeized #PoliceAction #JuaKhiladiGiraftaar #KotaNews #LocalBreakingNews #ACCURAid #GamblingCrackdown