शेयर करें...
मुंगेली// शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदकू में कक्षा नवमी के पात्र बालिकाओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना के अंतर्गत मुख्य अतिथि अंबालिका साहू सभापति जिला पंचायत मुंगेली एवं सदस्य श्रम कल्याण मंडल रायपुर के करकमलों से गरिमामयी कार्यक्रम में वितरित किया गया। अंबालिका साहू ने राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग की महती योजना में बालिकाओं को सायकल मिलने की बधाई देते हुए उन्हें मन लगाकर अध्ययन करते रहने की प्रेरणा प्रदान किए।स्कूल आवागमन में अब हमारी बेटियों को सुविधा होगी और विद्यालय तक पहुंच आसान होगी। चेहरे पर मुस्कान के साथ अपने सपनों को साकार करने में शासन द्वारा दिए जा रहे निःशुल्क सुविधाएं विद्यार्थीयों के शिक्षा में बहुत महत्वपूर्ण हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाला प्रबंधन एवं विकास समिति मदकू अध्यक्ष पुष्पा घृतलहरे ने बालिकाओं को लगन के साथ अध्ययन करने प्रेरित करते हुए सायकल मिलने की शुभकामनाएं प्रदान किए। कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था प्रमुख शंकर लाल साहू ने दिया एवं संचालन व्याख्याता (रसायन शास्त्र) विरेन्द्र कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि मनीष कुमार साहू, व्याख्याता अमित ठाकुर, मिथिलेश कुमार यदु, संतदेव सन्नाट, मोनिका श्रीवास्तव, राजेश कुमार साहू, हरिशंकर लहरी, अमृता चंद्रा, शिक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह, घनश्याम गायकवाड़ सहित जनप्रतिनिधि, बच्चे एवं पालक उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.