बरमकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 अगस्त को निःशुल्क ओपीडी, किडनी रोग व हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे परामर्श..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला के संयुक्त तत्वावधान में हर माह के तीसरे बुधवार को निशुल्क ओपीडी का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में 20 अगस्त बुधवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों को ओपीडी में परामर्श देंगे।

Join WhatsApp Group Click Here

इस संबंध में जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश पाणीग्राही ने बताया कि इस निशुल्क ओपीडी में किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजर्षि बनर्जी (एमबीबीएस, एमडी, डीएनबी नेफ्रोलॉजी) और हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. वैभव पटेल (एमबीबीएस, डी-ऑर्थो, डीएनबी ऑर्थो) अपनी सेवाएं देंगे।

किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजर्षि बनर्जी द्वारा दीर्घकालिक किडनी रोग, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर से जुड़ी किडनी की समस्याएं, किडनी स्टोन, संक्रमण, पेशाब में खून या प्रोटीन आना, चेहरे और पैरों की सूजन, डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट से संबंधित देखभाल जैसी समस्याओं का इलाज और परामर्श दिया जाएगा।

वहीं, हड्डी व जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. वैभव पटेल द्वारा घुटना, कूल्हा और कंधा प्रत्यारोपण सर्जरी, फ्रैक्चर का इलाज, आर्थोस्कोपी (दूरबीन सर्जरी), लिगामेंट रिपेयर, गठिया और जोड़ों का दर्द, सूजन, बच्चों और बड़ों की हड्डी संबंधी समस्याएं तथा खेल से जुड़ी चोटों का आधुनिक उपचार के संबंध में परामर्श दिया जाएगा।

यह निशुल्क ओपीडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में आयोजित की जाएगी। मरीज अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर 8827478052 और 8827478405 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Scroll to Top