शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// सारंगढ़ जिला अस्पताल में गंभीर किडनी मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम (PMNDP) के तहत यहां जीवनधारा निःशुल्क डायलिसिस सेवा का संचालन सफलतापूर्वक जारी है। अब तक चिन्हित मरीजों के कुल 96 डायलिसिस सेशन पूरे किए जा चुके हैं।
यह सेवा कलेक्टर संजय कन्नौजे के निर्देश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एफ. आर. निराला और सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक दीपक जायसवाल के मार्गदर्शन में चल रही है।
किडनी की परेशानी को नजरअंदाज करना हो सकता है जानलेवा
सिविल सर्जन दीपक जायसवाल ने बताया कि क्रोनिक किडनी रोग में कई तरह के लक्षण दिखते हैं – जैसे खून की कमी, पैरों व चेहरे में सूजन, थकान, उच्च रक्तचाप, नींद की कमी, त्वचा में खुजली, पेशाब में बदलाव, सांस लेने में तकलीफ, और मांसपेशियों में झनझनाहट।
इन लक्षणों को नजरअंदाज करने से मरीज की स्थिति गंभीर हो सकती है और गुर्दा फेलियर तक की नौबत आ सकती है। इसके साथ ही मरीज को ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, पाचन संबंधी समस्याएं और रोग प्रतिरोधक क्षमता में गिरावट जैसी जटिल समस्याएं भी घेर सकती हैं।
सभी मरीजों को आमंत्रण – अब अस्पताल में मिलेगी राहत
जिन मरीजों की डायलिसिस पहले निजी संस्थाओं में हो रही थी, वे अब अपना आधार कार्ड लेकर जिला अस्पताल, सारंगढ़ में इस योजना का निःशुल्क लाभ ले सकते हैं। यह सुविधा पूरी तरह सरकारी है और PMNDP के तहत दी जा रही है।
जानकारी के लिए संपर्क करें:
📞 मोबाइल नंबर:
- 6267317316
- 9329205242
टैग्स:
#सारंगढ़समाचार #डायलिसिससेवा #PMNDP #जीवनधारा #किडनीइलाज #FreeDialysis #ChhattisgarhHealth #सरकारीअस्पताल #स्वास्थ्यसेवा