निःशुल्क विकासखंड स्तरीय नवोदय मॉक टेस्ट 2025 सफलतापूर्वक संपन्न

शेयर करें...

मुंगेली//पथरिया। क्षेत्र के बच्चों को नवोदय मुख्य परीक्षा की उत्कृष्ट तैयारी हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जी लो जिंदगी जी भर के टीचर्स टीम पथरिया द्वारा आयोजित निःशुल्क विकासखंड स्तरीय नवोदय मॉक टेस्ट 2025 का सफल आयोजन किया गया। पूरे विकासखंड से 314 विद्यार्थियों ने इस मॉक टेस्ट में भाग लेकर अपनी तैयारी को परखा।

Join WhatsApp Group Click Here

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिला देवेंद्र राजपूत, सभापति जिला पंचायत मुंगेली ने शिक्षकों के इस नि:स्वार्थ प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन एवं शिक्षकों की समर्पित भूमिका पथरिया क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में अनुकरणीय पहल है।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रघु वैष्णव ने कहा कि ऐसे मॉक टेस्ट ग्रामीण प्रतिभाओं को नवोदय मुख्य परीक्षा के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली एल.पी. दाहीरे ने आयोजन टीम को बधाई देते हुए इसे समाज में शिक्षकीय गरिमा को बढ़ाने वाला बताया।

कार्यक्रम संयोजक मोहिंदर सिंह वर्मा ने बताया कि यह मॉक टेस्ट पिछले पाँच वर्षों से शिक्षकों द्वारा स्वैच्छिक रूप से तथा स्वयं के खर्च पर आयोजित किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी पूरे पथरिया से 40 केंद्रों के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। सह-संयोजक विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि प्रत्येक केंद्र से चार–चार टॉपर विद्यार्थियों को विकासखंड स्तरीय परीक्षा का अवसर मिलता है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपक साहू (पार्षद), बलराम जायसवाल (महामंत्री, भाजपा मंडल पथरिया), शंकर राजपूत (सरपंच धूमा), श्यामसुंदर ध्रुव (वरिष्ठ शिक्षक) उपस्थित रहे।
समिति सचिव ईश्वर जायसवाल ने बताया कि संपूर्ण आयोजन विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखकर पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है। सक्रिय सदस्य मनोज सिंगरौल ने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

पूर्व BEO पी.एस. बेदी एवं रामसिंह राजपूत का सेवानिवृत्ति उपरांत साल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि मॉक टेस्ट विद्यार्थियों के ज्ञान-स्तर, आत्मविश्वास और समय-प्रबंधन कौशल को मजबूत करते हैं तथा यह मॉडल विकासखंड के लिए प्रेरणादायक है।

कार्यक्रम के संचालन में शिवम स्टेशनरी सरगांव द्वारा पानी की व्यवस्था, अमित स्टेशनरी पथरिया एवं शिक्षक जितेंद्र गेंदले द्वारा मेडल, कस्तूरी ट्रेडर्स द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा एलआईसी अभिकर्ता शिवनारायण राजपूत एवं तिहारुराम साहू द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सहयोग किया गया।

इसके अतिरिक्त सृजन मंडली क्रिएटिव टीचर्स एवं शिक्षक—
रुद्र राजपूत, सुरेश हंस, सुरेंद्र लहरे, रीना चंद्रवंशी, इंद्रभान कंवर, दीपक पोर्ते, राजेन्द्र क्षत्रिय, सुखनंदन आजाद, फागुराम ध्रुव, तीजराम यादव, कोमल राजपूत, लोमश ध्रुव, संजय पाटले, पवन धुरी, सालिक ध्रुव, रितेश सिंगरौल, देव प्रधान, शिव कौशिक, शैलेन्द्र ध्रुव, राकेश राजपूत, कमल साहू, मेवालाल ध्रुव, राजेंद्र सूर्यवंशी, ए.के. जगत, राजू साहू, रूपेंद्र जोल्हे—ने तन-मन-धन से सहयोग दिया।

मॉक टेस्ट के परिणाम एक सप्ताह के भीतर घोषित किए जाएंगे तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के समापन में आयोजनकर्ताओं द्वारा की गई भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक और समाजोपयोगी आयोजनों में सहयोग बनाए रखें।

Scroll to Top