चैन स्नैचिंग केस में जूटमिल पुलिस की फुर्ती, चार आरोपी पकड़े गए – दो बाइक और 1.70 लाख की सोने की चेन बरामद

शेयर करें...

रायगढ़// शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र में हुई चैन स्नैचिंग की वारदात में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे 1.70 लाख रुपये कीमत की दो सोने की चेन और दो बाइक जब्त की गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

घटना 25-26 मई की रात की है। मिट्ठूमुड़ा निवासी 75 वर्षीय पुजारी राम अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी दो अज्ञात युवकों ने उनके गले से दो सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। अगले दिन पुजारी राम ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आ गई। जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव ने एक विशेष टीम बनाकर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुराने अपराधियों और संदिग्धों से पूछताछ की गई। इसी दौरान मुखबिर से खबर मिली कि आदतन अपराधी प्रेम सारथी और उसका साथी गणेश सारथी पल्सर बाइक से लूटी गई चेन बेचने ग्राहक ढूंढ रहे हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर दोनों को बाइक सहित पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने पूरी वारदात कबूल की और बताया कि उनके साथ विश्वकर्मा यादव और एक नाबालिग भी शामिल था। सभी को हिरासत में लेकर दो सोने की चेन, एक होंडा शाइन और एक पल्सर बाइक जब्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में फोकटपारा कोतरारोड़ निवासी प्रेम सारथी (21), कैदीमुड़ा निवासी गणेश सारथी (26), दरोगापारा निवासी विश्वकर्मा यादव (25) और एक विधि विवादित बालक शामिल हैं। पुलिस ने खुलासा किया है कि चारों ने मिलकर वारदात को पहले से योजना बनाकर अंजाम दिया था, जिसके चलते अब उनके खिलाफ संगठित अपराध की धारा भी जोड़ी गई है।

कुल मिलाकर पुलिस ने करीब 3.50 लाख की संपत्ति जब्त की है। इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत राव के साथ प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ और शशिभूषण साहू की अहम भूमिका रही। जूटमिल पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई से शहर में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है और लोगों का भरोसा पुलिस पर और मजबूत हुआ है।

Scroll to Top