पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा उपाध्यक्ष स्व श्री मनोज सिंह मंडावी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पितकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

शेयर करें...

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं भानुप्रतापपुर विधायक श्री मनोज सिंह मंडावी जी के निवास ग्राम नाथिया (नवागांव) कांकेर पहुंच कर उनके तैलचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी एवं शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की एवं उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान कौशिक ने कहा कि स्व. श्री मनोज मंडावी जी का राजनीतिक कौशल अद्धभुत रहा है, और दशको तक उन्होंने प्रदेश राजनीति का एक स्तंभ बनकर, भानुप्रतापपुर के विधायक के रूप में आदिवासी समाज के हित में काम किया है। कौशिक ने कहा कि सामाजिक सदभाव के नेता स्व. श्री. मनोज मंडावी जी लोकतांत्रिक मूल्यों के पक्षधर एवं समाज सेवक के रूप वे हमारे बीच सदैव याद रहेंगे। इस मौके पर कांकेर सांसद मोहन मडांवी जी एवं नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी कांकेर ज़िलाध्यक्ष संतीश लाटिया एवं अन्य पदाधिकारी भी साथ में उपस्थित रहें।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top