शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// असाक्षरों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को लेकर 26 जनवरी को मेला का आयोजन प्रत्येक ग्राम में किया जाएगा। इसे लेकर जिले में तैयारी शुरू हो गई है। सभी ग्राम, वार्ड प्रभारी एवं शैक्षिक समन्वयकों का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है जिसमें मेले के आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
इसमें 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी महिला एवं पुरुष शामिल होंगे जो उल्लास साक्षरता केंद्रों में अध्ययन करेंगे और साक्षर को वालंटियर शिक्षक के माध्यम से पढ़ने लिखने की आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ताकि उन्हें 200 घंटे की शिक्षा पूर्ण करते हुए आगामी परीक्षा में शामिल कर उन्हें मूलभूत संख्या ज्ञान के साथ वित्तीय, डिजिटल, कानूनी, स्वास्थ्य, स्वच्छता, चुनाव, साक्षरता जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशलों की जीवन कौशलों की जानकारी प्रदान किया जा सके।
उल्लास मेला का आयोजन गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के साथ ही होगा। इसमे गांव के नवसाक्षरों द्वारा ग्राम प्रभारी एवं स्वयंसेवी शिक्षकों की सहायता से स्टाल का प्रदर्शन करेंगे।बुनियादी साक्षरता एवं गणितीय संक्रिया पर आधारित कम से कम 07 अवधारणा को लेकर स्टॉल को सजायेंगे। अवधारणा जैसे- जोड़, घटाना, रिंग फेको, ऊँगली दौड़, मेरी घड़ी समय तुम्हारा, फ्लो चार्ट आदि के माध्यम से स्टाल तैयार किया जायेगा। प्रत्येक स्टॉल मे 2 नवसाक्षरों उपस्थित रहेंगे। इसके लिए जिला स्तर बैठक और प्रशिक्षण आयोजित किया गया है, जिसमें विकासखंड स्तर से सभी बीईओ, बीआरसी , नोडल अधिकारी एवं 2-2 मास्टर ट्रेनरो को प्रशिक्षित किया गया है।


