चौथी बार दुल्हा बनकर शिक्षिका से लूटा 32 लाख, वेबसाइट पर हुई थी मुलाकात, बिजनेसमैन निकला नंबर वन ठग..

शेयर करें...

दुर्ग// मोहन नगर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां गुजरात के कच्छ निवासी एक 54 वर्षीय ठग ने दुर्ग की एक शिक्षिका से शादी कर उससे लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर दी। आरोपी बीरेन्द्र कुमार सोलंकी, पिता चमन सिंह सोलंकी, निवासी माधापारा, कच्छ (गुजरात), पहले से तीन शादियां कर चुका था। यह चौथी शादी उसने पहचान छिपाकर और फर्जी जानकारी देकर की। पीड़िता शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और बीएनएस की धारा 85, 318(4) के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

Join WhatsApp Group Click Here

बिजनेसमैन बनकर किया विश्वास हासिल

पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2019 में कोरोना काल के दौरान एक विवाह वेबसाइट पर आरोपी से उसकी पहचान हुई। बातचीत बढ़ने पर आरोपी ने खुद को गुजरात का बड़ा बिजनेसमैन बताया। पीड़िता उसे मिलने गुजरात भी पहुंची, जहां आरोपी ने शादी की इच्छा जताई, पर कोरोना का हवाला देते हुए पहले लिव-इन रिलेशन में रहने की बात कही।कुछ समय बाद आरोपी खुद दुर्ग आया और दोनों ने शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद वह कभी भी पीड़िता को अपने घर नहीं ले गया।

पहले से कर चुका था तीन शादी

जब पीड़िता ने अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि आरोपी पहले से तीन बार शादी कर चुका है। वह समाचार पत्रों और विवाह साइटों में झूठे विज्ञापन देकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था। उसके छलावे का सच सामने आने के बाद पीड़िता ने मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

लगातार बहाने बनाकर लेता रहा रुपए

पीड़िता की शिकायत के अनुसार

  • फरवरी 2022 में आरोपी ने “जरूरी खर्च” बताकर 2 लाख रुपए लिए
  • जनवरी 2024 में “व्यापार में नुकसान” बताकर 6 लाख रुपए कैश ले गया
  • बीच-बीच में कई बार Google Pay और बैंक ट्रांसफर से रुपए लेता रहा
  • 2021 से 2024 के बीच किश्तों में 18 लाख रुपए ऑनलाइन ले लिए
  • गहने गिरवी रखकर 1.30 लाख का गोल्ड लोन लिया, जिसकी किस्ते आज भी पीड़िता भर रही है

कुल मिलाकर आरोपी ने पीड़िता से 32 लाख रुपए ले लिए।

गिरफ्तारी से बचने छिपाता रहा पहचान

शिकायत दर्ज होते ही आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपना परिचय बदलकर अलग-अलग जगह छिपता रहा। मोहन नगर पुलिस लगातार उसकी लोकेशन ट्रैक कर रही थी। आखिरकार गुरुवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Scroll to Top