बाढ़ आपदा राहत कंट्रोल रूम और अधिकारियों का नंबर जारी, एसडीएम और तहसीलदार होंगे स्थानीय नियंत्रण अधिकारी..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने मानसून और महानदी में बढ़ते हुए जलभराव से संभावित बाढ़ आपदा को दृष्टिगत रखते हुए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में जिला मुख्यालय में बाढ़ आपदा राहत कन्ट्रोल रूम की स्थापना किया है, जिसका दूरभाष नंबर 07768-299016 है। जिला कलेक्टर कार्यालय में तैनात नगर सैनिकों का मोबाइल नंबर 7987686766, 9601497767, 8815413648, 9340115072 है।

Join WhatsApp Group Click Here

इसी प्रकार जिले के सभी तहसील मुख्यालयों में भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। अपर कलेक्टर एस के टंडन को बाढ़ आपदा राहत का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9425564594 है और शाखा का ईमेल rahat.sarangarh@gmail.com (राहत डॉट सारंगढ़ एट जीमेल डॉट कॉम) है।

एसडीएम और तहसीलदार होंगे स्थानीय नियंत्रण अधिकारी

अनुविभागीय और तहसील स्तर पर प्रभारी अधिकारी बाढ़ नियंत्रण के नियंत्रण अधिकारी होंगे। इसके अनुसार कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़ के बाढ़ नियंत्रण रूम का फोन नंबर 07768-233706 है। एसडीएम प्रखर चंद्राकर का मोबाइल नंबर 9340160796 है। इसी प्रकार कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलाईगढ़ के प्रभारी अधिकारी एसडीएम डॉ. वर्षा बंसल का मोबाइल नंबर 8103365300 है। सरिया तहसील के बाढ़ नियंत्रण रूम का फोन नंबर 07768-265041 और नियंत्रण अधिकारी तहसीलदार कोमल साहू का मोबाइल नंबर 8817131042 है। सारंगढ़ तहसील के लिए तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी 87708 83650, बरमकेला तहसील के लिए पुष्पेंद्र राज का मोबाइल नंबर 8269967979, बिलाईगढ़ तहसील के लिए तहसीलदार कमलेश सिदार 9406468597, भटगांव तहसील के लिए नीलिमा अग्रवाल 8319302665, उप तहसील सरसींवा के लिए तहसीलदार आयुष तिवारी 9617296226 और उप-तहसील कोसीर के तहसीलदार खोमन लाल ध्रुव का मोबाइल नंबर 9424235416 है।

Scroll to Top