एफएलएन प्रशिक्षण गर्मी में न हो आयोजित:लक्ष्मी कांत जडेजा

शेयर करें...

सरगांव – शिक्षक मोर्चा मुंगेली (मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठन का संयुक्त मंच )द्वारा आज ग्रीष्म अवकाश के समय मे 10जून से आयोजित एफ एल एन प्रशिक्षण का विरोध करते हुये जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली को ज्ञापन दिया गया |जिसमे 10 जून से 13जून तक चलने वाले एफ एल एन प्रशिक्षण को स्थगित करते हुये आगामी दूसरे चरण शाला प्रवेश उत्सव के बाद आयोजित करने की मांग की गई | ज्ञापन के दौरान डीईओ मुंगेली से चर्चा में जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत जडेजा ने कहा कि मुंगेली का तापमान पूरे राज्य में पहले स्थान पर है और सुबह 10 से शाम 4 बजे तक भीषण गर्मी में प्रशिक्षण लेने से शिक्षको को काफी तकलीफो से गुजरना पड़ेगा। अतः इस प्रशिक्षण की तिथि को आगे बढ़ाया जाना उचित होगा। चर्चा के दौरान शिक्षक मोर्चा के लक्ष्मी कांत जडेजा जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ मुंगेली,बलराज सिंह जिलाध्यक्ष छ. ग. टीचर्स एसोशिएशन, दीपक वेंताल जिलाध्यक्ष छ. ग. शालेय शिक्षक संघ मुंगेली, रमन शर्मा जिलाध्यक्ष नवीन शिक्षक सघ, भूपेंद्र सिंह बंजारे जिलाध्यक्ष सहा. शिक्षक समग्र शिक्षक फ़ेडरेशन, नेमीचंद भास्कर जिला सचिव शालेय शिक्षक संघ, दुर्गेश देवांगन ब्लॉक अध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ, भूपेंद्र धृतलहरे, दिनेश सिदार उपस्थित रहे |

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top