शेयर करें...
रायगढ़// रायगढ़ में नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त नजर एक बार फिर काम आई। चक्रधरनगर थाना पुलिस ने ओड़िशा से रायगढ़ में नशीली कफ सिरप लाकर बेचने की साजिश में जुटे पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 110 शीशी प्रतिबंधित WINCEREX कफ सिरप, बिना नंबर की बुलेट, एक पल्सर बाइक और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। ज़ब्त नशीली सिरप की कुल मात्रा 11 लीटर है और बाजार कीमत करीब ₹21,780 बताई गई है। जब्त कुल संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये है।
इस कार्रवाई को एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन, सीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी अमित शुक्ला की अगुवाई में अंजाम दिया गया। टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक ओड़िशा की ओर से रायगढ़ में नशीली सिरप बेचने के इरादे से बुलेट बाइक में आ रहे हैं। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज मार्ग पर घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
तलाशी में एक आरोपी के बैग से WINCEREX कफ सिरप की पूरी खेप बरामद हुई। पूछताछ में पूरे तस्कर गिरोह का खुलासा हुआ। दो युवक पल्सर बाइक से रास्ते की निगरानी कर रहे थे और एक युवक ने सिरप मंगवाने के लिए पैसा दिया था।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:
- मनीष चंद्रा (19 वर्ष) – निवासी खैरा, थाना डभरा, जिला सक्ती; वर्तमान में छोटे अतरमुड़ा, रायगढ़ में रह रहा था। उसके बैग से 110 शीशी नशीली WINCEREX कफ सिरप मिली।
- नितिन चौहान (19 वर्ष) – निवासी मधुडीपा, थाना बरमकेला, सारंगढ़-बिलाईगढ़; वर्तमान में मिट्ठूमुड़ा, रायगढ़ में रह रहा था। वही बुलेट बाइक से मनीष के साथ सिरप लेकर आ रहा था।
- भूपेंद्र साहू (28 वर्ष) – निवासी साल्हे, थाना सारंगढ़; रायगढ़ में साहेबराम कॉलोनी में रह रहा था। पल्सर बाइक से पायलटिंग कर रहा था ताकि पुलिस चेकिंग से बच सकें।
- अमन साहू (24 वर्ष) – निवासी कांटापाली, थाना रेंगाली, जिला झारसुगुड़ा (ओड़िशा); वर्तमान में साहेबराम कॉलोनी, रायगढ़ में रह रहा था। भूपेंद्र के साथ तस्करी की निगरानी में लगा था।
- लोकेश साहू (27 वर्ष) – निवासी पोरथा, थाना सक्ती; फिलहाल साहेबराम कॉलोनी, रायगढ़ में रह रहा था। मनीष को ₹26,000 देकर ओड़िशा से सिरप मंगवाया था।
पांचों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 274/2025, धारा 21 और 29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
टैग्स:
#RaigarhNews #WincerexSyrup #ChakradharnagarPolice #NDPSAct #DrugTrafficking #CrimeNewsCG #NashaMuktAbhiyan #BreakingNews #RaigarhPoliceAction