“छत्तीसगढ़ में फाइव डे वीक खत्म?” जानिए वायरल खबर की हकीकत..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों और ऑफिस गोअर्स के बीच इन दिनों एक खबर तेजी से वायरल हो रही है – क्या फाइव डे वीक खत्म कर दिया गया है? सोशल मीडिया पर फैल रही इस चर्चा ने लोगों को भ्रमित कर दिया है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है।

Join WhatsApp Group Click Here

वास्तव में, राज्य सरकार की तरफ से अभी तक ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है जिससे यह संकेत मिले कि सप्ताह में पांच कार्यदिवस की व्यवस्था को समाप्त किया जा रहा है। सभी विभागों में पूर्ववत पांच दिन का कार्यसप्ताह जारी है।

तो फिर यह अफवाह कहां से आई?
इस भ्रम की शुरुआत एक विभागीय आदेश से हुई, जिसमें एक विशेष विभाग (पुलिस मुख्यालय) ने अपने कर्मचारियों के लिए सप्ताह में छह कार्यदिवस लागू करने का निर्देश जारी किया। इस आंतरिक निर्णय को सोशल मीडिया पर सरकार की नीति मान लिया गया और खबर को तोड़-मरोड़ कर वायरल कर दिया गया।

सरकार की स्थिति क्या है?
अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने ‘फाइव डे वीक’ को लेकर कोई नया निर्देश नहीं दिया है। मौजूदा नियम यथावत लागू हैं और कर्मचारियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

🔍 फैक्ट चेक: ‘फाइव डे वीक’ खत्म करने की वायरल खबरें भ्रामक हैं। कोई आधिकारिक आदेश नहीं जारी किया गया है।

अगर आप भी फाइव डे वीक के खत्म होने की खबर सुनकर परेशान हो गए हैं, तो राहत की बात यह है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। फेक न्यूज और अफवाहों से बचें—केवल आधिकारिक अपडेट्स पर भरोसा करें।

Scroll to Top