शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// वित्त मंत्री एवं स्थानीय विधायक ओपी चौधरी अपने एक दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को सरिया पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्रवासियों को बहुप्रतीक्षित दो अहम सुविधाएं नवीन तहसील कार्यालय और उप पंजीयक कार्यालय का लोकार्पण कर एक बड़ा तोहफा दिया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने तहसीलदार कोमल साहू और उप पंजीयक शारदा सिदार को उनके दायित्वों का स्मरण कराते हुए कुर्सी पर विधिवत बैठाकर कार्यभार संभालने की शुभकामनाएं दीं।

सरिया पहुचते ही मंत्री ओपी चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सरिया के तहसील परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने वित्त मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्र में कम समय में उप पंजीयक कार्यालय शुरू होने पर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के साथ अटल परिसर का भी लोकार्पण किया गया।
नगर पंचायत सरिया के मंगल भवन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार “विकास की राजनीति” को प्राथमिकता दे रही है और इसी सोच के तहत बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दशकों तक सरिया जैसे क्षेत्रों की अनदेखी की गई, जबकि उनकी सरकार ने वादा निभाते हुए सरिया में उप पंजीयक कार्यालय, अपेक्स बैंक और 100 बिस्तर अस्पताल की मंजूरी दिलाई है।
सभा में मंत्री चौधरी ने कहा, “हमारी सरकार 13 दिसंबर को बनी और 25 दिसंबर को किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया गया। पहले वर्ष धान खरीदी के एवज में 13 हजार करोड़ और दूसरे वर्ष 12 हजार करोड़ का भुगतान किसानों को मिला। महिलाएं ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्राप्त कर रही हैं।”
वित्त मंत्री ने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि “बरमकेला का कोई काम सरिया नहीं आया है, जो सरिया का था, वो सरिया में ही हुआ है।” उन्होंने कहा कि आईएएस की नौकरी छोड़ राजनीति में आना सिर्फ लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए था। “मैं किसी भी काम में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी बर्दाश्त नहीं करता और जीवन भर जनता की सेवा के लिए समर्पित हूं,” – उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा।
लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री ने उप पंजीयक शारदा सिदार को भ्रष्टाचार मुक्त सेवा देने का निर्देश भी दिया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही, कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय समेत अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि तहसील कार्यालय भवन का निर्माण 72 लाख 12 हजार रुपये की लागत से छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल रायगढ़ द्वारा किया गया है, वहीं अटल परिसर का निर्माण 19 लाख 95 हजार रुपये की लागत से कराया गया है। इस आयोजन ने न सिर्फ विकास की नई लकीर खींची, बल्कि सरिया को प्रशासनिक और सामाजिक दृष्टि से मजबूत आधार भी प्रदान किया।
लोकार्पण के दौरान नगर पंचायत सरिया के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, पार्षदगण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय नायक, सदस्य सरिता सिदार, ज्योति पटेल, जगन्नाथ पाणिग्राही, कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एसडीएम सारंगढ़ प्रखर चंद्राकर, तहसीलदार कोमल साहू, मोहन साहू, उप पंजीयक शारदा सिदार उपस्थित थे।