वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने किया कई विकास कार्यों का भूमिपूजन, पंचधार में बनेगा 10 लाख का शेड..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// रायगढ़ विधायक एवं छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी आज एक दिवसीय दौरे पर सारंगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सरिया तहसील अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में कई विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

Join WhatsApp Group Click Here

सूरजगढ़ में बाढ़ आपदा राहत भवन

मंत्री चौधरी ने ग्राम सूरजगढ़ (ग्राम पंचायत सुरसी) में 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बाढ़ आपदा राहत भवन का भूमिपूजन किया। यह भवन आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने के साथ ही आपात स्थिति में ग्रामीणों के लिए सुरक्षित आश्रय स्थल का कार्य करेगा। सामान्य दिनों में इसे सामुदायिक जीवन और सामाजिक गतिविधियों के लिए भी उपयोग किया जाएगा।

सुरसी में सामुदायिक शेड

उन्होंने ग्राम पंचायत सुरसी में सामुदायिक शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया। यह शेड ग्रामीणों के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक और सामूहिक गतिविधियों के आयोजन का प्रमुख केंद्र बनेगा।

पंचधार (लिप्तीपारा) में शेड निर्माण

ग्राम पंचायत पंचधार (लिप्तीपारा) में वित्त मंत्री ने 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “लिप्तीपारा के मांग के अनुरूप शेड निर्माण की स्वीकृति दी गई है और सरपंच को निर्देशित किया गया है कि कार्य 2 माह के भीतर पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा हो।”

कांग्रेस सरकार पर हमला

इस दौरान चौधरी ने पंचधार में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जनता को केवल ठगने, भुलवारने और वोट की राजनीति करने का काम किया है, जबकि भाजपा सरकार विकास की राजनीति कर रही है।”

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने 20 महीनों में 18 लाख पीएम आवास स्वीकृत किए हैं, जिनमें पंचधार में ही 133 आवास (लगभग 1 करोड़ 90 लाख रुपये की राशि) स्वीकृत हुए हैं। महतारी वंदन योजना के तहत पंचधार की 703 महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये का लाभ मिल रहा है।

धान खरीदी को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान खरीदी होती थी, जबकि भाजपा सरकार 21 क्विंटल प्रति एकड़ 3100 रुपये के समर्थन मूल्य पर खरीदी करेगी और शेष राशि एकमुश्त दी जाएगी। साथ ही भूमिहीन किसानों को 10 हजार रुपये की मदद दी जा रही है।

इस अवसर पर मंत्री ओपी चौधरी के साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणीग्राही, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय नायक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, जिला पंचायत सदस्य सरिता मुरारी नायक, जनपद अध्यक्ष विद्या किशोर चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरुण शराप, भाजपा मंडल सरिया अध्यक्ष प्रदीप सतपथी, महामंत्री महेश बारीक, मंत्री अजय पटेल, सुकलाल चौहान, सोशल मीडिया प्रभारी सुरेश पटेल, ओंकार चौधरी, सेवक पटेल, गोविंद अग्रवाल, राधामोहन पाणीग्राही, चूड़ामणि पटेल, राधाकांत देहरी, सरपंच सागर पटेल, सुदामा पटेल, अजय बैरागी, विजय अग्रवाल, सुरेन्द्र प्रधान, खेमराज चौहान, करिश्मा चौहान, विष्णु पात्रे, श्रवण प्रधान, हर्षा पटेल, मीना चौहान, किशोर पात्रे, निर्मल प्रधान, बाबूलाल पटेल, शिवप्रसाद पटेल, विनोद प्रधान, संतोष प्रधान, सरपंच जगन्नाथ पटेल, नित्यानंद बारीक, सेतराम चौहान, जनपद पंचायत सीईओ अजय पटेल, तहसीलदार कोमल साहू, पत्रकार हेमन्त पटेल, सुधीर चौहान सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Scroll to Top