स्कूल में झगड़े ने ली खतरनाक शक्ल, छात्र ने साथी पर किया ब्लेड से हमला..

शेयर करें...

कोरबा// कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दादर माध्यमिक शाला में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच मामूली कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। बात इतनी बढ़ गई कि एक छात्र ने अपने साथी पर ब्लेड से हमला कर दिया।

Join WhatsApp Group Click Here

घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। घायल छात्र के गले और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

इस हमले के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों और स्कूल के अन्य छात्रों से पूछताछ की जा रही है ताकि आरोपी तक जल्द पहुंचा जा सके।

स्कूल प्रशासन इस घटना से अनजान बना रहा। जब तक मामला सामने आया, तब तक काफी देर हो चुकी थी। शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन से पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है और जांच के निर्देश दिए हैं।

घटना से अभिभावकों में गहरी नाराजगी और चिंता है। उनका कहना है कि स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। एक अभिभावक ने कहा, “अगर स्कूल में ही बच्चे सुरक्षित नहीं हैं तो हम उन्हें पढ़ने के लिए कैसे भेजें?”

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी छात्र को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Scroll to Top