पांचवीं व आठवीं कक्षा की अंकसूचियां जिले में प्राप्त, 16 जून को विद्यार्थियों को की जाएंगी वितरित..

शेयर करें...

मुंगेली// राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षाओं के पश्चात अब छात्रों को उनकी अंकसूचियां वितरित करने की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है। मुंगेली जिले को दोनों कक्षाओं की अंकसूचियां प्राप्त हो चुकी हैं और इन्हें 16 जून को विद्यार्थियों को सौंपा जाएगा

Join WhatsApp Group Click Here

कलेक्टर कुन्दन कुमार के स्पष्ट निर्देशों पर जिला शिक्षा विभाग ने त्वरित गति से वितरण व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और सभी विद्यार्थियों को समय पर अंकसूचियां उपलब्ध कराई जाएं।

सभी विकासखंडों में वितरण तैयार

जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रकुमार घृतलहरे ने बताया कि जिले के तीनों विकासखंड — पथरिया, मुंगेली और लोरमी को आवश्यक अंकसूचियां पहले ही वितरित कर दी गई हैं। संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तुरंत इन दस्तावेजों को संस्था प्रमुखों को सौंपें ताकि छात्र-छात्राओं को तय तिथि पर अंकसूचियां मिल सकें।

उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा परिणामों की जानकारी छात्रों को पहले ही दी जा चुकी है, अब सिर्फ अंक प्रमाण पत्र (मार्कशीट) देना बाकी है। इसके लिए सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 16 जून को व्यवस्थित और पारदर्शी रूप से वितरण कार्य संपन्न कराएं।

पारदर्शिता और समन्वय पर ज़ोर

इस कार्य के लिए विकासखंड स्तर पर विशेष समन्वय बैठकों का आयोजन किया गया है ताकि वितरण में कोई तकनीकी या प्रशासनिक अड़चन न आए। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया को समयबद्ध, सुगठित और उत्तरदायित्वपूर्ण बनाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाया है।


#Tags:
#अंकसूचीवितरण #पांचवींआठवींपरिणाम #शिक्षाविभाग #मुंगेलीसमाचार #स्कूलपरिणाम2025 #कलेक्टरकुन्दनकुमार #DEOMungeli #EducationUpdate #छत्तीसगढ़शिक्षा #BreakingNewsChhattisgarh

Scroll to Top