छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा : 6 की मौत, तेज रफ्तार कार और ट्रक में हुई जबरदस्त भिड़ंत..

शेयर करें...

राजनांदगांव// छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, राजनांदगांव जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क सड़क हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई। ये दुर्घटना मुंबई-हावड़ा नेशनल हाईवे के चिरचारी चौराहे के पास हुई, जहां तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई और 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है।

Join WhatsApp Group Click Here

यह घटना बागनदी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कार में सवार होकर 7 लोग इंदौर से राजनांदगांव होते हुए रायपुर जा रहे थे। कार तेज रफ्तार में थी और बेकाबू होकर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे में 6 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Scroll to Top