शेयर करें...
बिलासपुर// बिलासपुर के सबसे व्यस्तम बाजार व थोक मार्केट शनिचरी बाजार में तड़के सुबह 3 बजे भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से तकरीबन 2 दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गई है. सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. सकरी गलियों के चलते आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस घटना में व्यापारियों को भारी नुकसान होने की आशंका है.
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शनिचरी बाजार में तड़के सुबह आग लगने से हड़ंकप मच गया है. आगजनी की वजह से तेल, कॉस्मेटिक और किराने की लगभग 2 दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गई. घटना की सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचे. सकरी गालियां होने के चलते दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है. आग लगने से व्यापारियों को हुए नुकसान का फिलहाल आंकलन नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पहले भी घट चुकी है घटना
शनिचरी बाजार में इसके पहले भी आगजनी की घटना घट चुकी है. तब भी सब्जी व्यवसायियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था.