प्राथमिक शाला लोहदा में दिया गया पाँचवी के छात्र-छात्रों को विदाई-प्रगति पत्रक-जन्म बधाई पत्र

शेयर करें...

सरगांव-शासकीय प्राथमिक शाला लोहदा,संकुल धमनी में दिनाँक 28/04/2023 को कक्षा पांचवी के बच्चों को विदाई दिया गया कार्यक्रम का प्रारंभ माता सरस्वती और बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया, इस अवसर पर धमनी संकुल समन्वयक मोहन लहरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे धमनी संकुल में बेस्ट शाला आपका लोहदा स्कूल है, यहाँ के सभी शिक्षक अध्यापन में बेस्ट देते है, नवाचार के माध्यम से सतत अध्यापन कराते है,यहाँ के बच्चे हर क्षेत्र में आगे रहते है,
सत्र-2022-23 कक्षा पांचवी में अध्यापन करने वाले छात्र आज यहाँ से पास हो कर जा रहे है उन सभी बच्चों को बहुत बहुत बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिये, जनपद सदस्य रूखमणी साहू ने कहा कि लोहदा स्कूल के बच्चे हर मामले में अच्छे है पांचवी पास होने वाले सभी बच्चों को बधाई ,
प्रधान पाठिका सुशीला ध्रुव ने कहा कि पांचवी के सभी बच्चे बहुत अच्छे रहे आप सभी हमेशा याद आएंगे आप सभी को बधाई, शिक्षक प्रवीण कोशले ने कहा कि पांचवी के सभी बच्चें पढ़ाई/खेल/संस्कृति कार्यक्रम ये सभी क्षेत्र में आगे रहे इसी तरह आगे भाविष्य में अपना रुचि बनाये रखना आप सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं, शिक्षक बलजीत सिंह कांत ने कार्यक्रम का संचालन किया और कहा कि गुरु
और शिष्य की संबंध सबसे ऊंचा है यहाँ से जिस भी शाला में अध्ययन के लिए जाए यहां के शिक्षकों द्वारा आप लोगो को संस्कार/नैतिक ज्ञान/ अनुशासन/
पढ़ाई का महत्व सिखाये है उसे कभी मत भूलना हमेशा याद रखना और अपना लक्ष्य को प्राप्त करने में सतत परिश्रम को जारी रखना सफलता निश्चित रूप से मिलना तय है आप सभी को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं ,शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष गीता निषाद जी ने सभी बच्चों को भावी अध्यापन की बधाई दिए, कक्षा पांचवी के सभी बच्चों का जन्मदिन सामूहिक रूप से केक काटकर और सभी को जन्म बधाई पत्र दे कर मनाया गया व पांचवी के सभी बच्चों को प्रगति पत्रक वितरण किया गया इसके साथ पेन, कॉपी, पेंसिल,स्केल,रबर,
कटर गिफ्ट स्वरूप सभी बच्चों को वितरण किया गया कार्यक्रम में मोहन लहरी, सुशीला ध्रुव, बलजीत सिंह कांत, प्रवीण कोशले, लोकेश साहू,रूखमणी साहू, गीता निषाद, पार्वती साहू,भगवती,करन साहू, गणेश साहू,नरोत्तम राहू,राजेन्द्र साहू,भगत साहू,उषा,दुरपति, राजकुमारी, दुर्गा,सियाबाई, कविता,सुनीता,गौरी,केजिया,
बिंदा,रेखा,लक्ष्मींन, संपात्ति, दुलेश्वसरी,तीतरी,मीना, पांचों,इतवारा,मुखनसाहू सहित लगभग सौ सदस्य उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top