फर्जी योग गुरु बना ठग : महिला से 36 लाख की ठगी — फ्लैट हड़पने तंत्र-मंत्र का सहारा, हुआ गिरफ्तार..

शेयर करें...

दुर्ग// खुद को ‘सिद्ध योगाचार्य’ और ‘पंडित’ बताकर एक महिला को तंत्र-मंत्र और मृत्यु भय में फंसाकर 36 लाख 66 हजार रुपए की ठगी करने वाले फर्जी बाबा को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला से फ्लैट हड़पने की भी कोशिश की और जान से मारने की धमकी देता रहा।

Join WhatsApp Group Click Here

कैसे हुआ ठगी का जाल तैयार?

जूनवानी, भिलाई की रहने वाली पल्लवी जायसवाल ने 2022 में कालीबाड़ी मंदिर, नेहरू नगर के पुजारी परिचय मिश्रा से अपनी कुंडली दिखाई थी। पुजारी ने कुंडली में दोष बताकर महिला को अपने गुरु ‘कुलदीप महाराज’ से मिलने की सलाह दी। जनवरी 2023 में दोनों की मुलाकात कराई गई।

कुलदीप ने खुद को सिद्ध योगाचार्य बताते हुए ग्रह दोष और मृत्यु संकट की बात कही। महिला के फ्लैट का निरीक्षण कर तंत्र-बाधा का डर दिखाया और पूजा-पाठ के नाम पर पैसे ऐंठने शुरू कर दिए।

18 जनवरी 2023 से 8 अप्रैल 2025 तक पीड़िता से कुल 36,66,000 रुपए तीन अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए गए। इसके बाद आरोपी ने महिला के फ्लैट को अपने नाम रजिस्ट्री कराने की साजिश रची और तंत्र-मंत्र से जान से मारने की धमकी देने लगा।

पुलिस ने की सटीक कार्रवाई

पीड़िता की शिकायत पर सुपेला थाने में अपराध क्रमांक 673/2025 धारा 318(4), 308(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

  • नाम: कुलदीप उर्फ कालू
  • उम्र: 35 वर्ष
  • निवासी: ग्राम रीटोली, थाना शिवजी, जिला रोहतक, हरियाणा

जप्त सामान:

  • एक सिल्वर ग्रैंड i10 स्पोर्ट्स कार
  • वीवो और टेकनो कंपनी के दो मोबाइल फोन
  • एक्यूप्रेशर मशीन
  • तंत्र-मंत्र संबंधित जड़ी-बूटी, पूजन सामग्री
  • बैनर-पोस्टर और प्रचार प्रसार का सामान

जांच टीम में शामिल अधिकारी:

थाना प्रभारी विजय यादव, उपनिरीक्षक मनीष वाजपेयी, सहायक उप निरीक्षक पूरन साहू, संतोष मिश्रा, आरक्षक दुर्गेश राजपूत, सूर्य प्रताप सिंह और प्रदीप सिंह की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को धर दबोचा।


टैग्स:

#CGCrimeNews #दुर्गसमाचार #सुपेलाथाना #फर्जीबाबा #ठगीका_मामला #36लाखकीठगी #महिलाछल #तंत्रमंत्रठगी #कुलदीपउर्फकालू #भिलाई #स्थानीयसमाचार #CGNewsLive

Scroll to Top