आबकारी अधिकारी की मौत, कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

शेयर करें...

बिलासपुर के हिर्री थानाक्षेत्र मे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में छत्तीसगढ़ शासन लिखी एक गाड़ी में बैठे आबकारी अधिकारी की मौत हो गई. मृतक का नाम विष्णु साहू बताया जा रहा है. जो कुछ दिनों पहले बिलासपुर में असिस्टेंट डीईओ वेलकम डिस्टलरी में पदस्थ बताए जा रहे है.

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक, घटना हिर्री थाना क्षेत्र की है। रायपुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निधि साहू के भाई विष्णु साहू दो माह पहले ही असिस्टेंट डीइओ के पद पर बिलासपुर में पदस्थ हुए थे। आज पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे। इस दौरान हिर्री NH में सामने से आ रहे किसी वाहन सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनबैलेंस होकर खंभे से टकराते हुए पलट गई

हादसा इतना जबरदस्त था कि घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, हादसे में असिस्टेंट डीईओ की मौके पर ही मौत हो गई। विष्णु साहू की पत्नी को गंभीर हालत में सरगांव हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहा गंभीर स्थिति देखते हुए तत्काल बिलापुर रिफर कर दिया गया फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर हिर्री थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। 2014 बैच की डिप्टी कलेक्टर हैं निधि। फिलहाल वे रायपुर कलेक्ट्रेट में ओआईसी भू अभिलेख हैं। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वही मामले को जांच में लिया गया है

Scroll to Top