शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// बरमकेला क्षेत्र में आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। 4 जुलाई को विभाग की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर धौरादरहा के किंकारी डेम के टापू छैलभाठा के घने जंगलों में दबिश दी।
कार्रवाई के दौरान टीम को एक प्लास्टिक पन्नी में भरी 50 लीटर हाथ भट्ठी से बनी कच्ची महुआ शराब और 16 प्लास्टिक बोरियों में लगभग 800 किलो महुआ लाहन मिला, जिसे शराब बनाने के लिए रखा गया था। इसके साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए।
सभी सामान लावारिस हालत में पाए गए। अज्ञात आरोपी के खिलाफ लावारिस प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम इलाके में अवैध शराब निर्माण और तस्करी पर नकेल कसने के लिए बेहद अहम है।
इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक रामेश्वर राठिया, मुख्य आरक्षक मोहन चौहान, सुरक्षाकर्मी मुकुंद चौहान और डोलनारायण यादव की अहम भूमिका रही। विभाग की इस त्वरित कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
#Tags: #सारंगढ़ #बरमकेला #आबकारीविभाग #अवैधशराब #महुआशराब #छापेमारी #BreakingNews #ChhattisgarhNews