शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले के सरिया क्षेत्र में आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को ग्राम बरपाली थाना सरिया में दबिश देकर एक आरोपी से 14 लीटर हाथ भट्ठी की कच्ची शराब बरामद की गई।

जानकारी के अनुसार, आरोपी डिग्री चौहान पिता भुजबल चौहान (44 वर्ष), निवासी बरपाली के मकान से 07 हरे रंग की प्लास्टिक बोतलों में भरी कच्ची शराब जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। न्यायालय में पेश किए जाने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त आर. संगीता और कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौज के मार्गदर्शन में की गई। अभियान का नेतृत्व सहायक जिला आबकारी अधिकारी संतराम वर्मा ने किया। टीम में लोकनाथ साहू (आबकारी उप निरीक्षक, सरिया), रामेश्वर राठिया (बरमकेला), हाबिल खलखो (बिलाईगढ़) तथा मुख्य आरक्षक उमेश चौहान, राजेन्द्र खांडे, मुकुंदराम चौहान और डोलनारायण यादव शामिल थे।
आबकारी विभाग ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।




You must be logged in to post a comment.