शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़ // आबकारी विभाग ने सोमवार को बरमकेला वृत क्षेत्र में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे व जिला आबकारी अधिकारी संतराम वर्मा के मार्गदर्शन में टीम ने ग्राम कपरतुंगा में छापामार कार्रवाई करते हुए 15 लीटर हाथ भट्टी की अवैध कच्ची शराब जब्त की।

कार्रवाई तब हुई जब विभाग को जानकारी मिली कि इलाके में अवैध शराब बनाने का काम तेजी से बढ़ रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद टीम ने दबिश दी और आरोपी सेतकुमार साहू उर्फ अजोर साहू, उम्र 42 वर्ष, को मौके पर पकड़ा। उसके पास से शराब और निर्माण सामग्री बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अभियान में उपनिरीक्षक बरमकेला रामेश्वर राठिया, उपनिरीक्षक बिलाईगढ़ हबील खलखो, सुरक्षा कर्मी मुकुंदराम चौहान और ढोल नारायण चौहान शामिल थे। टीम की इस तत्परता ने क्षेत्र में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों को साफ संदेश दिया है कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।




You must be logged in to post a comment.