शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 55 लीटर देशी हाथ भट्टी शराब जब्त की है। इस दौरान एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।
मामला सरिया वृत के ग्राम बड़े आमाकोनी का है। 21 अगस्त 2025 को झोरझोरा डेम-जामजोरी मार्ग पर दबिश देकर आरोपी अनिल बरिहा निवासी बड़े आमाकोनी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। जांच में उसके कब्जे से 15 लीटर शराब भरी प्लास्टिक जरीकेन और दो प्लास्टिक पन्नियों में भरी 40 लीटर शराब बरामद हुई। कुल मिलाकर 55 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।
आबकारी विभाग ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। अधिकारी लगातार अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान चला रहे हैं ताकि समाज को इस बुराई से मुक्त किया जा सके।
इस ऑपरेशन में आबकारी उप निरीक्षक रामेश्वर राठिया, उप निरीक्षक हबील खलखो और उप निरीक्षक लोकनाथ साहू के साथ मुख्य आरक्षक मोहन चौहान ने अहम भूमिका निभाई। वहीं सुरक्षा दल में मुकुंद चौहान, डोलनारायण यादव, फागूलाल, नीता पटेल और दिव्या सिदार की सक्रिय भागीदारी रही।