Exam breaking: अटल यूनिवर्सिटी के एक्जाम 14 सितम्बर से संभावित, विश्विद्यालय प्रशासन ने जारी की अधिसूचना..

शेयर करें...

बिलासपुर/ अटल यूनिवर्सिटी ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अधिसूचना जारी की है। जिसके मुताबिक 14 सितंबर से विश्वविद्यालय की परीक्षाएं संभावित हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

बता दें, कि अटल बिहारी यूनिवर्सिटी से 190 कालेज संबद्ध है, जहां अध्ययनरत 2 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा के मद्देनजर तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। विश्वविद्यालय की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि स्नातक प्रथम, द्वितीय कक्षा के स्वाध्यायी, भूतपूर्व व पूरक के साथ स्नातक अंतिम वर्ष के नियमित व प्राइवेट, भूतपूर्व व पूरक तथा स्नाकोत्तर के पूर्व/अंतिम वर्ष के प्राइवेट व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित की जायेगी। विश्विद्यालय की तरफ से अधिसूचना में कहा गया है कि 14 सितंबर से संभावित होने वाली परीक्षाओं को लेकर विस्तृत गाइडलाइन कुछ दिन में जारी कर दिया जायेगा।

Scroll to Top