रायगढ़ में हाथियों का आतंक: बस्ती में घुसे 18 हाथियों का झुंड, कच्चा घर ढहाया..

शेयर करें...

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शनिवार देर शाम 18 हाथियों के झुंड ने बस्ती में घुसकर हड़कंप मचा दिया। छाल रेंज के बरभौना से एडू जाने वाली सड़क पर अचानक हाथियों का दल आ गया। रास्ते में आए वाहन रुक गए और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कई लोगों ने इस नजारे का वीडियो भी बना लिया।

Join WhatsApp Group Click Here

धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज में 477 आरएफ के जंगलों में विचरण कर रहा हाथियों का यह दल धीरे-धीरे कुरकुट और मांड नदी पार कर खरसिया रेंज के देहजरी गांव पहुंचा। रात करीब 11 बजे हाथी कृष्णा नगर बस्ती और तेंदूपत्ता गोदाम के पास तक पहुंच गए। इसके बाद वे फिर से नदी पार करके छाल रेंज की तरफ लौट गए।

हाथियों ने पुसल्दा गांव के कर्मीपारा मोहल्ला में एक कच्चे घर की दीवार तोड़ दी। यह घर नरेश राठिया का था। गनीमत रही कि हाथी आने की जानकारी समय रहते गांव में फैल गई थी और लोग घरों से बाहर निकल चुके थे। इसलिए किसी को चोट नहीं आई।

ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों ने शोर मचाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। छाल रेंज के रेंजर चंद्रविजय सिंह सिदार ने बताया कि हाथियों की हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। हाथियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों में मुनादी कराई गई है और ग्रामीणों से कहा गया है कि वे सतर्क रहें और झुंड से दूर रहें।

वन विभाग की टीम नुकसान का आकलन कर रही है और लोगों से अपील की जा रही है कि जंगल क्षेत्र के आसपास रात के समय विशेष सावधानी बरतें।


टैग्स: #रायगढ़हाथी #ElephantAlert #छत्तीसगढ़समाचार #वन्यजीवहिंसा #HumanWildlifeConflict #BreakingNews #RaigarhNews #छालरेंज #हाथीअलर्

Scroll to Top