शेयर करें...
रायपुर/ चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ बीजेपी 31 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 27 सीट , सीपीआई और हमर राज पार्टी 1-1 सीट पर आगे है. पाटन सीट में सीएम भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी भी पाटन से ही चुनावी मैदान में हैं. जहां चाचा-भतीजे के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
पाटन विधानसभा पहले राउंड की गिनती में विजय बघेल को 5188 और भूपेश बघेल को 5375 वोट मिले हैं. भूपेश बघेल 500 वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं अमित जोगी की हालत टाइट नजर आ रही है. अमित जोगी को मात्र 187 वोट ही मिले हैं.
दुर्ग ग्रामीण से मंत्री ताम्रध्वज साहू को 2928 और ललित चंद्राकर को 5303 मिले हैं. भाजपा ललित चन्द्राकर 2375 वोट से आगे
वैशाली नगर में कांग्रेस के मुकेश चंद्राकर को 3197 और रिकेश सेन को 5392 वोट मिले हैं. भाजपा 2195 से आगे चल रही है.
Sub Editor