छग मंत्रालयीन कर्मचारी संघ का चुनाव 17 को, मतदान और परिणाम एक ही दिन

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

रायपुर : छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ का चुनाव 17 सितंबर को होगा. इसी दिन मतदान होगा और इसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित होगा. चुनाव कार्यक्रम और मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ ही राज्य मंत्रालय में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारी अध्यक्ष समेत सात पदों के लिए नए पदाधिकारियों का चयन करेंगे. मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर राजकुमार चंचलानी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है.

राजकुमार चंचलानी ने सोमवार को चुनाव कार्यक्रम जारी किया. उन्होंने बताया कि मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, 2 सदस्य समेत सात पदों के लिए मतदान किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि मतदान से पहले मतदाता सूची को लेकर 3 सितंबर शाम 4 बजे तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं. इसके बाद 4 सितंबर को दावा-आपत्ति का निराकरण किया जएगा. फिर नामांकन पत्रों की बिक्री 5 से 8 सितंबर के बीच होगी, 9 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और 10 सितंबर को नाम वापसी होगी.

राजकुमार चंचलानी ने बताया 11 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच, प्रत्याशियों के नामों का प्रकाशन और चुनाव चिन्ह आबंटित किया जाएगा. इसके बाद 17 सितंबर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. इसी दिन शाम 5.30 बजे मतगणना होगी और परिणाम की घोषणा की जाएगी.

Scroll to Top