जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज..

शेयर करें...

मुंगेली// ग्राम नेवासपुर में जमीन विवाद को लेकर हुई बुजुर्ग जनक सोनकर की हत्या के मामले में मुंगेली पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस के अनुसार 11 दिसंबर को दोपहर करीब 3.30 बजे नेवासपुर स्थित खेत में धान की फसल काटने को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि झम्मन सप्रे, विमल सप्रे, दुजेराम सप्रे और द्वारिका सप्रे ने एक राय होकर गाली-गलौज करते हुए लाठी, डंडा और लोहे के रॉड से हमला किया। इस मारपीट में जनक सोनकर को सीना, पेट और सिर में गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान जिला अस्पताल मुंगेली में उनकी मौत हो गई।

घटना की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 530/25 दर्ज किया गया। प्रारंभ में मामला धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज हुआ था। घायल की मौत के बाद प्रकरण में हत्या की धारा 103(1) बीएनएस जोड़ी गई।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने जांच तेज की। गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर झम्मन लाल सप्रे, दुजेराम सप्रे और द्वारिका सप्रे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर टंगिया, लाठी और लोहे का रॉड जब्त किया गया।

तीनों आरोपियों को 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं फरार आरोपी विमल सप्रे की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

Scroll to Top