शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// जिले के बरमकेला ब्लॉक के गोबरसिंहा गांव में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां खेत से लौटते वक्त 75 वर्षीय घुराऊ साहू को कोबरा ने डस लिया। सांप के डसने के बाद उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। परिजन तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक हालत गंभीर हो चुकी थी।
Join WhatsApp Group
Click Here
डॉक्टरों ने काफी देर तक घुराऊ का इलाज किया, लेकिन कुछ घंटों बाद ही उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मरीज को अस्पताल पहुंचाने में देर हो गई, जिससे जहर पूरे शरीर में फैल गया और उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव में इस घटना से शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय पर अस्पताल पहुंच जाते तो शायद उसकी जान बच सकती थी।



