SCB पब्लिक स्कूल सरिया के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण सम्पन्न, विद्यार्थियों को देश की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का प्रयास..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले के सरिया नगर स्थित सुभाष चंद्र बोस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दशहरा अवकाश के दौरान देश के कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यालय जो हमेशा संज्ञानात्मक और सह संज्ञानात्मक गतिविधियों के लिए जाना जाता है, इस बार विद्यार्थियों को देश की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का प्रयास किया।

Join WhatsApp Group Click Here

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने मां अष्टभुजा देवी मंदिर (मिर्जापुर), लेटे हनुमान मंदिर और संगम (प्रयागराज), आगरा किला और ताजमहल (आगरा), गोविंद मंदिर, रंगनाथ मंदिर, निधी वन, बांके बिहारी मंदिर, राधा बल्लभ मंदिर, गौरी गोपाल आश्रम, चार धाम और प्रेम मंदिर (वृंदावन), मथुरा, गोकुल, रमन रेती (मथुरा), श्री राम मंदिर, हनुमान गढ़ी, सीता रसोई, राम रसोई (अयोध्या), श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी) और मां वैष्णोदेवी मंदिर (सोनभद्र) का अवलोकन किया।

इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत की ऐतिहासिक धरोहरों और धार्मिक स्थलों के महत्व से अवगत कराना था। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ प्रत्येक स्थल की विशेषताओं को जाना और अनुभव साझा किया। उनके साथ शिक्षकों और विद्यालय के सचिव ने पूरे समय सहयोग और देखभाल की जिम्मेदारी निभाई।

विद्यालय प्रबंधन ने इस सफल शैक्षणिक भ्रमण के लिए सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और पालकों को बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में अनुभवात्मक शिक्षा और संस्कारों की समझ दोनों का विकास होता है।

Scroll to Top