शेयर करें...
मुंगेली// मुंगेली जिले में 15 जून से 30 जून तक ‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत जनजातीय बहुल गांवों में विशेष शिविर लगाकर शासन की 25 योजनाओं का लाभ लोगों तक सीधे पहुंचाया जाएगा। इस अभियान की जानकारी जिला कलेक्टर कुन्दन कुमार ने मनियारी सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
35 गांवों में लगेंगे शिविर, तीन विकासखंड होंगे शामिल
कलेक्टर ने बताया कि जिले के तीनों विकासखंड—लोरमी, पथरिया और मुंगेली—के कुल 35 चयनित आदिवासी गांवों में ये शिविर लगाए जाएंगे। लोरमी में 10 शिविर लगेंगे, जिनसे 28 गांव लाभान्वित होंगे। पथरिया में 2 शिविरों से 6 गांव और मुंगेली के एकमात्र शिविर से एक गांव को लाभ मिलेगा। इस अभियान का उद्देश्य है कि योजनाओं को जमीनी स्तर तक ले जाकर आम नागरिकों को सरल तरीके से सेवा मिले।
16 जून से होगा शुभारंभ, पहला शिविर बिजरा कछार में
अभियान की शुरुआत 16 जून को लोरमी विकासखंड के ग्राम बिजरा कछार से होगी। इस अभियान को दो भागों में विभाजित किया गया है—तात्कालिक और दीर्घकालिक गतिविधियां। तात्कालिक सेवाओं में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो शिविर में ही उपलब्ध कराई जाएंगी।
दीर्घकालिक विकास की योजनाएं भी होंगी शामिल
दीर्घकालिक गतिविधियों में पक्के आवास, सड़कों का निर्माण, जलापूर्ति की व्यवस्था, छात्रावास, आंगनबाड़ी केंद्र और विद्युतीकरण जैसी बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं। ये योजनाएं गांवों के स्थायी और समग्र विकास की दिशा में काम करेंगी। प्रशासन की कोशिश है कि इन सुविधाओं से गांवों में रहन-सहन की स्थिति में व्यापक सुधार हो।
जागरूकता रथ करेगा प्रचार-प्रसार
अभियान की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया है। इस रथ को कलेक्टोरेट परिसर से रवाना किया गया जो जिले के सभी चयनित गांवों में जाकर अभियान के लाभों की जानकारी देगा और लोगों को शिविरों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा।
जनता से अपील, शिविरों में जरूर शामिल हों
कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इन शिविरों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और शासन की योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सेवा वितरण नहीं, बल्कि जनजातीय समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।
#DhartiAabaAbhiyan #MungeliNews #AdivasiVikas #ChhattisgarhYojna #TribalDevelopment #SarkariShivir #JanKalyan #YojnaKaLabh