प्रत्येक वर्ष कुत्तों का टीकाकरण कराएं पशुपालक : पशु चिकित्सक, सेवा पखवाड़ा अंतर्गत 89 कुत्तों का हुआ टीकाकरण..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// सेवा पखवाड़ा में रेबीज दिवस पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पशु चिकित्सालयों में 89 कुत्तों को प्रतिरोधक इंजेक्शन लगाया गया। उप संचालक पशुधन विकास विभाग डॉ महेंद्र पांडेय ने जिले के पशुमालिक एवं कुत्ते मालिकों से अपील किया है कि वह अपने कुत्ते को टीकाकरण प्रतिवर्ष कराएं।

Join WhatsApp Group Click Here

कुत्तों में टीकाकरण होने से पालतू पशुओं की सुरक्षा के साथ-साथ मनुष्य में फैलने वाली रेबीज बीमारी से बचाव किया जा सकेगा और यह समस्त लोगों के लिए है। रेबीज बीमारी पशुओं के साथ मनुष्य में भी फैलता है। पूरे भारतवर्ष में 5000 लोगों की मौत कुत्ते काटने से होती है।

उल्लेखनीय है कि मनुष्य को कुत्ते बिल्ली के काटने, उनके लार और नाखून से रेबीज बीमारी होता है जो बड़ा भयावह बीमारी है। इसका तुरंत इलाज और इंजेक्शन आदि लगानी चाहिए, समय पर इलाज नहीं कराने से यह जानलेवा हो सकता है।

Scroll to Top