शेयर करें...
मुंगेली//सरगांव / प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा व बिलासपुर जिला ग्रामीण प्रभारी सोनू शर्मा के आदेशानुसार युवा कांग्रेस ने केंद्र में बैठे मोदी सरकार के महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन,
बिलासपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष जयकिशन राजू यादव, बिल्हा विधानसभा के अध्यक्ष सुनील साहू के नेतृत्व में,बिल्हा विधानसभा नगरपंचायत सरगांव बस स्टेंड में युवा कांग्रेस के द्वारा देश व्यापी आंदोलन के तहत महंगाई के खिलाफ रोड जाम कर सिलेंडर के बढ़े दामों के विरोध में प्रदर्शन किया गया, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सुनील साहू , ने बताया कि जब 2013 में सिलेंडर का दाम ₹410 हुआ करता था तो बीजेपी की मंत्री स्मृति ईरानी जी रोड में बैठकर नृत्य करती थी आज सिलेंडर का रेट 1175 रुपए हो गया है और उनके मुंह में दही जमा हुआ है लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस पूरे देश भर में धरना प्रदर्शन कर रही है और आम जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए लगातार यह विरोध केंद्र सरकार के खिलाफ जारी रहेगा। वर्तमान स्थिति में सिलेंडरो का उपयोग अदानी, अंबानी जैसे पूंजीपति व अमीर घराने के लोग ही कर सकते है आम जनमानस अब अपना जीवन यापन लकड़ी का चूल्हा जलाकर ही कर पाएंगे। बढ़ी हुई महंगाई से मध्यमवर्गीय लोगो को घर चलाना मुश्किल हो गया है वैसे में अब युवा कांग्रेस जनता के लिए जनता के साथ मिलकर यह आंदोलन समय समय पर करती रहेगी। आज के इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति श्रम कल्याण मंडल विभाग के सदस्य अंबालिका साहू, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव पुष्पेंद्र साहू,दबेश साहू ,कृष्णा साहू, शानू साहू, सुभाष ठाकुर, संजय साहू, ओमप्रकाश राजपूत, आमिर अहमद, हरी विश्वकर्मा, आकाश दिव्य ,हेमंत साहू ,पंकज साहू, लालू यादव, गजेंद्र साहू, निखिल यादव , ओमकार साहू, एवं बिल्हा विधानसभा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे