सिलेंडर में लगी आग से मकान, बाइक समेत सारा सामान जलकर खाक, 2 युवक झुलसे..

शेयर करें...

अंबिकापुर// शहर के सुभाषनगर के गाइनपारा स्थित जयगुरू कालोनी में शनिवार सुबह गैस चूल्हा व सिलिंडर से अचानक फैली आग ने भीषण रूप ले लिया। आग लगने की घटना जिस मकान में हुई उसमें दो युवक किराए में रहते हैं। आग से घर के सामान को बचाने के चक्कर में दोनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में घर में रखे राशन, कपड़ा, किताबें, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान जल गए। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाइनपारा में प्रदीप गाइन के मकान के एक हिस्से में कोरिया जिला निवासी मुकेश कुमार एवं प्रदीप कुमार रहते हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के अनुसार सुबह गैस जलाकर कुछ काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर व चूल्हा के बीच से आग तेजी से कमरे में फैलने लगी। दोनों युवकों ने मदद के लिए शोर मचाते हुए वहां रखे सामान को निकालने का प्रयास किया। कमरे में काफी सामान रखा था। दोनों युवक कमरे के भीतर मोटरसाइकिल को निकालने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान आग की चपेट में आने दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन प्रभारी अंजनी तिवारी के नेतृत्व में फायर चालक सोबरन दास फायरमैन गौरव पाठक, सुशील खलखो, राजेश्वर गुप्ता, दीपक विश्वकर्मा घटना स्थल पहुंचे। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग से झुलसे दोनों युवकों को फायर टीम के द्वारा एक निजी वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Scroll to Top