सरकार की उदासीनता से शिक्षक सड़क की लड़ाई लड़ने हेतु बाध्य, पुसौर विकास खंड के प्राथमिक शाला में संपूर्ण पढ़ाई प्रभावित..

शेयर करें...

पुसौर/समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड के नवपदोन्नत छत्तीसढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक अनिश्चितकालीन विकासखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन पर कलम बंद कर अपनी एकसुत्रीय माँग पूर्व सेवा की गणना कर वेतन विसंगति दूर करने हेतु सड़क की लड़ाई लड़ रहे हैं विदित हो कि वर्तमान सरकार के समक्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन 4 वर्षों से अपने मांगों को शासन को अवगत करा रहे हैं जिसके लिए पूर्व में शासन के अधिकारियों, मंत्रियों एवम मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत कराया था, 4 वर्षों के पश्चात भी शासन आज पर्यंत तक सहायक शिक्षकों के मांग पर अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई केवल आश्वासन देते रहे अंततः नवपदस्थ प्रधान पाठकों एवं सहायक शिक्षकों को पुनः धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ा। सहायक शिक्षक आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और अपनी मांगों को पूरा कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

वही तीसरे दिवस महिला शिक्षकाओ द्वारा मेहंदी लगा कर प्रथम नियुक्ति गणना कर के वेतन विसंगति दूर करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया और अपना अमूल्य समय दे कर सब आंदोलन को धीरे धीरे आंदोलन को बड़ा कर रहे है।

ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष भुवनेश्वर सिदार ने अपील किया है कि सभी साथी धरना स्थल में पहुंच कर के समस्त सहायक शिक्षक एवं नवपदोन्नत प्रधान पाठक अपनी एकसूत्रीय मांग/हित के लिए संघवाद से ऊपर उठकर तन मन धन से सहयोग सहायक शिक्षकों से विनम्र अपील आंदोलन में सहयोग करें।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेसन के जिला मिडिया प्रभारी एस कुमार सारथी ने कहा की धरना के तीसरे दिन भी हम मिडिया के साथियों को धन्यवाद दिये है क्योंकि वे हमारे जायज मांगो को प्रमुखता से अपने समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलो के माध्यम से शासन तक पहुंचाने में एक सशक्त माध्यम की भूमिका निभा रहे है। इसमें मुख्यरूप से सहायक शिक्षक फेडरेसन के प्रदेश संयुक्त सह सचिव विजेंद्र चौहान ने अपील की है की प्रदेश बॉडी के दिशा निर्देश पर हम आंदोलन को चलने दे साथ ही सभी धरना स्तर पर रोज अपने अपने ब्लॉक स्तर पर अवश्य पहुंचे और आंदोलन को सफल बनाये।

Scroll to Top