शेयर करें...
रायपुर// राजधानी के अभनपुर इलाके में बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। गोडपारा गांव के भुखन ध्रुव और उनकी पत्नी रूखमणी ध्रुव की हत्या किसी पेशेवर अपराधी ने नहीं, बल्कि गांव में झोलाछाप डॉक्टर के नाम से इलाज कर रहा राकेश बारले ने की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू, वाहन और अन्य सामान बरामद किया गया है।
कैसे हुआ था खुलासा?
16 जुलाई को बिरोदा गांव के ईश्वर साहू ने पुलिस को सूचना दी कि बुजुर्ग दंपत्ति अपने घर में मृत पड़े हैं। दोनों के गले पर धारदार हथियार के निशान थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने 5 टीमें गठित कर जांच शुरू कराई।
पुलिस ने गांव में पांच दिन तक डेरा डालकर 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मोबाइल डाटा का विश्लेषण किया और डॉग स्क्वॉड व फॉरेंसिक टीम की मदद ली। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि घटना वाले दिन एक डॉक्टर मृतकों के घर के बाहर देखा गया था।
कातिल की पहचान और कबूलनामा
पुलिस ने शक के आधार पर ग्राम कोड़ापारा, कुरूद (धमतरी) निवासी राकेश बारले को हिरासत में लिया। शुरुआती पूछताछ में वह गुमराह करता रहा, लेकिन साक्ष्यों के सामने टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। राकेश ने बताया कि वह 2 साल से बिरोदा में दवा दुकान चला रहा था। करीब एक माह पहले रूखमणी ध्रुव हाथ दर्द का इलाज कराने उसके पास गई थीं। आराम न मिलने पर वह आए दिन उससे झगड़ने लगीं और गांव में उसे धोखेबाज बताने लगीं। इसके अलावा राकेश ने भुखन की जमीन का सौदा रायपुर के एक व्यक्ति से कराया था और बयाने के रूप में 10,000 रुपये लिए थे। जमीन न बिकने पर भुखन ने रुपये वापस नहीं किए, जिससे राकेश मानसिक तनाव में था।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
घटना वाले दिन राकेश शाम को भुखन के घर इलाज के बहाने पहुंचा। भुखन को खाट पर लिटाकर रूखमणी को गर्म पानी लाने भेजा और इसी बीच चाकू से भुखन के गले और सीने पर वार कर दिया। जब रूखमणी लौटीं तो उस पर भी हमला कर दिया। हत्या के बाद वह धमतरी अपने घर गया, कपड़े बदले और हत्या में इस्तेमाल सामान को अभनपुर के नाले में फेंक दिया। फिर वापस आकर अपनी दवा दुकान खोल ली ताकि किसी को शक न हो।
पुलिस की कामयाबी
आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू, दोपहिया वाहन और अन्य सामान जब्त कर लिया है। इस खुलासे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं लोग पुलिस की तेजी से हुई कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं।