नशे में धुत आरक्षक ने थाने में मचाया उत्पात, साथी पर बेल्ट से किया हमला, SP ने किया सस्पेंड

शेयर करें...

CCTV में कैद हुई पूरी घटना, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

राजनांदगांव// थाने के भीतर पुलिसकर्मियों की ही मारपीट की एक हैरान कर देने वाली घटना राजनांदगांव से सामने आई है। लालबाग थाना में पदस्थ आरक्षक महेंद्र साहू सोमवार को नशे की हालत में सिविल ड्रेस में ड्यूटी पर पहुंचा और वहां जमकर हंगामा किया। पहले उसने डायल 112 के ड्राइवर से मारपीट की और फिर जिला अस्पताल में साथी आरक्षक पर बेल्ट से हमला कर दिया। पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Join WhatsApp Group Click Here

CCTV फुटेज में दिखा बेल्ट अटैक और थप्पड़ों की बौछार
घटना की शुरुआत डायल 112 के ड्राइवर से बहस और मारपीट से हुई। ड्राइवर ने थाने में शिकायत की, जिसके बाद महेंद्र को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल परिसर में जब आरक्षक प्रभात तिवारी फोन पर बात कर रहा था, तभी महेंद्र ने अचानक बेल्ट से हमला कर दिया। इसके बाद प्रभात ने खुद पर काबू खो दिया और महेंद्र को एक के बाद एक 8 थप्पड़ और 2 घूंसे जड़ दिए।

CCTV में साफ दिखा कि प्रभात ने महेंद्र को गर्दन से पकड़ा और कहा – “कुछ नहीं कर पाएगा…”। इसके बाद महेंद्र शांत हो गया और हंसता हुआ एक कोने में खड़ा रहा। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर महेंद्र को काबू में लिया।

SP ने लिया त्वरित एक्शन, आरक्षक सस्पेंड
घटना का वीडियो सामने आते ही राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक महेंद्र साहू को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जांच की जिम्मेदारी CSP पुष्पेंद्र नायक को सौंपी गई है।

फिलहाल मामले की जांच जारी है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर पुलिस विभाग की आंतरिक अनुशासन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


टैग्स:
#राजनांदगांवसमाचार #पुलिसहंगामा #नशेमेंआरक्षक #थानेकीमारपीट #CCTVवायरल #महेंद्रसाहूसस्पेंड #राजनांदगांवSPएक्शन #छत्तीसगढ़पुलिस #लालबागथाना #प्रभाततिवारी #आरक्षकहंगामा #लोकलन्यूज

Scroll to Top