डबल कैज़व्हील युक्त ट्रैक्टर सड़को पर चलाने से होंगी जब्ती और चालानी कार्यवाही – कोमल साहू तहसीलदार..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर विगत पूर्व महीनों मे सरिया तहसील अंतर्गत ग्राम मानिकपुर, बोन्दा,सांकरा एवं सरिया मे डबल कैज़व्हील युक्त ट्रेक्टर को मुख्य सड़को पर चलाने वाले वाहन मालिकों के विरुद्ध जब्ती और चलानी कार्यवाही किया जा चुका हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रवर्तन दल का गठन किया गया था। जिला कलेक्टर द्वारा नगर पंचायत सरिया मे तहसील के समस्त ग्राम के सरपंच, सचिव एवं पटवारी का बैठक मे कैज़व्हील युक्त ट्रैक्टर/वाहनों को सड़को पर नहीं चलाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम मे भविष्य मे भी डबल कैज़व्हील युक्त वाहनो पर कार्यवाही की जावेगी। इस प्रकार के कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य शासकीय संपत्ति सड़क को क्षतिग्रस्त होने से बचाना हैं।

अपील : ऐसे समस्त वाहन मालिकों से अनुरोध हैं की डबल कैज़े व्हील युक्त ट्रेक्टर को मुख्य मार्ग एवं अन्य सड़को पर ना चलाये। सड़क सार्वजनिक हैं जिसे सुरक्षित रखना हम सब का उत्तरदायित्व हैं। – कोमल प्रसाद साहू, तहसीलदार सरिया

Scroll to Top