पेयजल संकट, शिकायत और सुझाव के लिए दूरभाष व टोल फ्री नंबर जारी..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़//ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुये पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण एवं सुचारू रूप से संचालन और संधारण हेतु जिला स्तर पर पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का दूरभाष 07788-233089 रहेगा। यह प्रकोष्ठ 30 जून 2025 तक के लिये प्रभावी रहेगा। सारंगढ़, बरमकेला एवं बिलाईगढ़ ब्लॉक के लिए बी.एल. खरे, सहायक अभियंता 7999534608 को नियंत्रण प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

इसी प्रकार के.आर. सूर्यवंशी उप अभियंता 8602103054, शेखर सिंह कंवर, उप अभियंता 8770356793, महावीर चौहान, प्रयोगशाला सहायक 9691608380 नियंत्रण प्रकोष्ठ में सहायक नियुक्त है। प्रकोष्ठ में पेयजल समस्या के निराकरण से संबंधित डाक एवं पत्राचार नियंत्रण प्रकोष्ठ सहायक द्वारा किया जाएगा। प्रकोष्ठ प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्य करेगा। प्रकोष्ठ में प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु एक रजिस्टर संधारित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन के प्राप्त शिकायतों का पूर्ण विवरण दर्ज किया जा रहा है एवं संबंधित सहायक अभियंता, उप अभियंताओं को शिकायत से अवगत करायेंगें एवं शिकायत का तिथिवार निराकरण संबंधी जानकारी का स्पष्ट उल्लेख रजिस्टर में होगा। जिला स्तर पर खण्ड कार्यालय सारंगढ़-बिलाईगढ़ एवं प्रत्येक उपखण्ड एवं विकासखण्ड स्तर पर जनपद पंचायत मुख्यालय में शिकायत पंजी संधारित किया जा रहा है। शिकायत और सुझाव इन स्थलों पर दर्ज किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त विभागीय टोल फ्री नंबर 18002330008 में भी शिकायत और सुझाव दर्ज किये जा सकेगें।

Scroll to Top